Introduction
शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय की स्थापना सन 1995 में हुआ | यह महाविद्यालय धमतरी जिले का एक मात्र कन्या महाविद्यालय है | प्रारंभ में महाविद्यालय में कला संकाय प्रारंभ की गई । 1.83 एकड़ भूमि पर महाविद्यालय भवन का निर्माण हुआ। वर्तमान में महाविद्यालय के लिए 8.33 एकड़ भूमि रूदी रोड जनपद पंचायत के निकट आबंटित किया गया है | जहां पर महाविद्यालय का भवन 213,15 लाख की लागत से निर्मित है। इस महाविद्यालय की छात्राएं अनुशासित है तथा परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहता है। इनका झुकाव सदैव रचनात्मक कार्यों में रहता है । विद्या अध्ययन के अतिरिक्त महाविद्यालय में अन्य विद्या - जैसे खेलकूद में भी छात्राओं की सहभागिता रहती है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार अन्य शैक्षिणोत्तर गतिविधियां भी संचालित होती है जिसमें छात्राओं की सहभागिता प्रशंसनीय रहती है।
स्वीप प्लान में छात्राओं का सहयोग प्रशंसनीय रहा, महाविद्यालय में एन.एस.एस. इकाई संचालित है जिसके तहत् एन.एस.एस. की छात्राएं चयनित ग्राम में जाकर एन.एस.एस. की गतिविधियों को एवं रतनात्मक कायों के लिए ग्रामिण जन को प्रोत्साहित करते है