नारायणराव मेघावाले शासकीय कन्या की स्थापना सन 1995 में हुआ | यह महाविद्यालय धमतरी जिले का एक मात्र कन्या महाविद्यालय है | प्रारंभ में महाविद्यालय में कला संकाय प्रारंभ की गई । 1.83 एकड़ भूमि पर महाविद्यालय भवन का निर्माण हुआ। वर्तमान में महाविद्यालय 8.33 एकड़ भूमि रूदी रोड जनपद पंचायत के निकट नये भवन में संचालित है।