Services
महाविद्यालय ग्रंथालय हमेशा छात्राओं तथा प्राध्यापकों के पठन-पाठन एवं शोध संबंधी सभी मांगो को पूरा करने के लिए तत्पर है। जिससे उनकी आवश्यकतानुसार बजट की सीमा में वांछित अच्छी पुस्तकंे क्र्रय कर, विषयानुसार व्यवस्थित कर उन्हें उपलब्ध कराया जाता है। तथा छात्राओं को उनकी पुस्तकों संबंधी जानकारी दी जाती है, ताकि वे सभी आवश्यक जानकारी पुस्तकों में ढूंढ सके।
E-service - के रुप में महाविद्यालय ग्रंथालय वाई-फाई से कनेक्टेड है, जहॉ बैठकर छात्राएं इंटरनेट का उपयोग करती है। और अपने विषय संबंधी जानकारी लेती है।
Advisory Service - के अंतर्गत छात्राओं को ग्रंथालय में उपलब्ध विषयवार रजिस्टर से अपने विषय संबंधी पुस्तकों की उपलब्धता देखने की सलाह दी जाती है।
Issuing Service - के अंतर्गत पुस्तकांे के निर्धारित दैनिक निर्गमन के साथ-साथ बुक बैंक योजना व बी पी एल योजना है। जिसका लाभ अनुसुचित जाति, जनजाति तथा गरीब वर्ग की छात्राएं ले सकती है।
Reprography Service - के अंतर्गत महाविद्यालय में फोटो कापियर्स की व्यवस्था है, जिसके अंतर्गत प्राध्यापक ग्रंथालय से अपनी विषय संबंधी लेख की छायाप्रति लेते है।
Ref. & Inf. Service - के अंतर्गत प्राध्यापक तथा छात्राएं ग्रंथालय से वांछित डिक्शनरी , नियम तथा विशिष्ट व सामान्य अध्ययन की पुस्तकों का अवलोकन बैठकर कर सकते है।
Documentation Service - के अंतर्गत ग्रंथालय में कुछ आर्थिक जर्नल्स , पत्रिकाएं , पब्लिशर्स कैटलॉग उपलब्ध है, जिन्हें अवलोकन किया जा सकता है।