नेहरू युवा केन्द्र धमतरी के द्वारा संचालित जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय, धमतरी से डॉ. चन्द्रशेखर बांधे (क्रीड़ा अधिकारी) सुश्री तीजन साहू (सहायक प्राध्यापक) एवं 15 राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेडक्रास के स्वयं सेवको ने प्रतिभाग किया जिसमें विभिन्न प्रकार के थीम पर पक्ष एवं विपक्ष के द्वारा अपना अपना पक्ष रखा गया।