शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरीए छत्तीसगढ़ मैं आज दिनांक 23/03/2022 को शहीदी दिवस
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के पत्र आदेश के माध्यम से यह कार्यक्रम क्विज कंपटीशन तौर पर संचालित किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य Dr. D.R. Choudharee की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संचालित हुआ महाविद्यालय के प्राचार्य ने शहीदों को नमन कर क्विज कंपटीशन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रोहिणी मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा देश सेवा के लिए हम सभी को हमेशा आगे बढ़ना चाहिए प्राध्यापक श्री ओ पी चंदे, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर बांधे, मंच संचालन प्राध्यापक श्री कुशल चोपड़ा, श्री राजेश कुमार, श्री हुकेश मारकंडे, श्री दानेश्वर साहू, श्री आकाश साहू, डॉ. जयश्री राणसिंह, श्रीमती पूर्णिमा साहू, सुश्री तीजन साहू, श्रीमती पल्लवी एवं कार्यालय स्टॉप उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम में वीर शहीदों से संबंधित प्रश्नोत्तरी किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर पीजीडीसीए से योगिता रजक, प्रगति सांगले, प्रीति ध्रुव, यामिनी सिन्हा, पायल एवं द्वितीय स्थान पर तब्बू पटेल, केशन यादव, लीना यादव, डूमेश्वरी साहू एवं कामिनी सिन्हाl