स्वच्छता शपथ 2024
शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा-2024 के अंतर्गत सभी प्राध्यापकों, क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल, कर्मचारियों एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत् समस्त छात्राओं को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रोहिणी मरकाम ने स्वच्छता शपथ दिलाई एवं कहा कि महात्मा गांधी जी ने एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना की थी। हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता में जनभागीदारी, श्रमदान से स्वच्छता, अन्य व्यक्तियों में भी स्वच्छता के प्रति जगरूकता लाने एवं स्वयं से, अपने परिवार से, अपने मुहल्ले से, अपने गांव से अपने कार्यस्थल से स्वच्छता की शुरूआत करने व पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने स्वच्छता शपथ लिया।